जयपुर भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मामले पर CM का एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी,मांडलगढ़ CO,SHO सहित 12 कार्मिक निलंबित 

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मामले पर CM का एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी,मांडलगढ़ CO,SHO सहित 12 कार्मिक निलंबित 

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मामले पर CM का एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी,मांडलगढ़ CO,SHO सहित 12 कार्मिक निलंबित 

जयपुरः भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा कदम उठाया हैं. जिला आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ, एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित कर दिए गए हैं.  मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरे मामले की संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी हैं. राज्य सरकार को 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी. सीएम गहलोत ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी. 

शराब दुखांतिका मामले पर सीएम गहलोत का एक्शन:
आपको बता दें कि भीलवाड़ा शराब दुखांतिका मामले पर सीएम गहलोत ने एक्शन लेते हुए मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सस्पेंड कर दिया हैं. साथ ही थाना प्रभारी मनोज कुमार जाट को भी सस्पेंड कर दिया गया हैं. बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल जगदीश चंद तथा कांस्टेबल शिवराज सस्पेंड, भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा भी सस्पेंड, सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल महिपाल सिंह सस्पेंड, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल सरदार सिंह,जमादार नरेन्द्र सिंह, सिपाही राजेन्द्र सिंह,जगदीश प्रसाद,अरुण कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं. 

मृतकों के परिजनों के प्रति जताई गहरी संवेदनाएं: 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शराब दुखांतिका में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. उपचाररत पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुखांतिका में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये तथा अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देना स्वीकृत किया गया है.

खेड़ा गांव में 4 लोगों की जिंदगी लील ली: 
गौरतलब है कि जहरीली शराब ने मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में 4 लोगों की जिंदगी लील ली. 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं 4 लोगों की मौत से सारण का खेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई. मृतकों में एक महिला सतूडी कंजर सहित हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह शामिल है. वहीं अस्‍पताल में उपचाररत दो महिलाएं नीतू कंवर, मन्‍जू कंवर के साथ लादू सिंह, भौम सिंह और गुल्‍ला कंजर शामिल है. मृतकों में दलेल सिंह राजपूत की 3 माह पूर्व 29 नवम्‍बर 2020 में ही शादी हुई थी. 

और पढ़ें