ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री जनवरी-सितंबर में 29 प्रतिशत बढ़ी

ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री जनवरी-सितंबर में 29 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी की भारतीय इकाई ऑडी इंडिया की जनवरी-सितंबर, 2022 में खुदरा बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 2,947 इकाई हो गई. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ऑडी इंडिया ने जनवरी-सितंबर 2021 में 2,291 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि ई-ट्रॉन, ए4, ए6, और आरएस की क्यू5 के निरंतर मांग के साथ नए ए8 और क्यू7 मॉडलों के आने से बिक्री में वृद्धि हुई. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, 'पहले नौ महीनों में हमारे प्रदर्शन ने साल के बाकी हिस्सों में मजबूत प्रदर्शन की बुनियाद रखी है.'

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी और वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला में बाधाओं के बावजूद बिक्री में मजबूत वृद्धि हमारे ब्रांड और उत्पाद पोर्टफोलियो के प्रति ग्राहकों को लगाव को दर्शाता है. ढिल्लन ने कहा कि चालू त्योहारी सीजन में कंपनी को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. सोर्स- भाषा