मुंबई : द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड ने जो बात कही थी उस पर लगातार बवाल देखा जा रहा है. उन्होंने इस मूवी को वल्गर प्रोपेगेंडा बता दिया था. उनके इस बयान पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना रिएक्शन देते हुए उनकी बातों को गलत कहा था. अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि सच सबसे खतरनाक चीज होती है यह लोगों को झूठा बना सकती है. इतनी सी बात में उन्होंने नदव लैपिड पर निशाना साध दिया है. इससे पहले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी कहा था कि झूठ का कद कितना भी बड़ा क्यों ना हो सच से ऊंचा नहीं हो सकता.
GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने भी नदव के बयान की निंदा करते हुए गलत बताया था और उन्हें IFFI का जूरी मेंबर बनाए जाने को गलत बताया था. वहीं इन सब के बीच स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) नदव का समर्थन करती हुई दिखाई दी. उन्होंने नदव से जुड़ी खबर को लिंक शेयर करते हुए लिखा ये दुनिया के सामने स्पष्ट है. इससे पहले भी स्वरा फिल्म की निंदा कर चुकी हैं.
The singling out of a film and the language used to describe it is completely unbecoming of a film jury or critic. It reeks of politics. Cinema has always been the harbinger of truth & change, not an agent to stifle or snuff it. Shameful display of political opportunism at #IFFI.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) November 28, 2022