नई दिल्ली: कोरोना ने शिक्षा विभाग को भी अपने फैसले बदलने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना के चलते काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशंस CISCE (Council for the Indian School Certificate Examination) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. ये एग्जाम 4 मई से होनी थीं. हालांकि 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं, लेकिन इनका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. CISCE ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी.
क्राइटेरिया तय करके बनाया जाएगा दसवीं कर रिजल्ट:
CISCE ने कहा है कि 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तय करने के लिए एक क्राइटेरिया (Criteria) तय किया जाएगा. यह क्राइटेरिया क्या होगा और रिजल्ट कौनसी तारीख को डिक्लेयर किया जाएगा, इसके बारे में बाद में बताया जाएगा.
CBSE ने भी 10वीं की परिक्षा को कर दिया है रद्द:
आपकों बता दें कि कोरोना के चलते ही सरकार ने पिछले हफ्ते CBSE (Central Board of Secondary Education) की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया था. साथ ही 12वीं की परीक्षा टाल दी थी. सरकार 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी. एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो छात्रों को 15 दिन का वक्त दिया जाएगा, यानी परीक्षा 15 जून के बाद ही होगी.
देश में तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले:
देश में लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले
देश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए है. पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 234 लोग ठीक भी हुए. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 1.43 लाख लोग रिकवर हुए थे.