नई दिल्ली Coronavirus Vaccine: दुनिया के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान का आगाज आज, राजस्थान में भी सभी तैयारियां पूरी

Coronavirus Vaccine: दुनिया के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान का आगाज आज, राजस्थान में भी सभी तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: भारत आज दुनिया के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान का आगाज करने जा रहा है. पहले दिन देश के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुराक दी जाएगी. इस टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 10:30 के बाद से देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों को संबोधित करते हुए टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे.

पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी: 
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी जबकि मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे. 

राजस्थान को दो कंपनियों के करीब  5 लाख 63 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुए: 
राजस्थान में 161 सत्र स्थलों के अतिरिक्त जयपुर जिले के 6 सत्र स्थलों पर होने जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की खेप अधिकतर सत्र स्थलों पर पहुंच चुकी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 13 जनवरी तक राजस्थान को दो कंपनियों के करीब  5 लाख 63 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुए हैं. जिसमें स्टेट वैक्सीन स्टोर, जयपुर को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीसिल्ड के 4,43,000 और भारत बॉयोटेक की को-वैक्सीन के 20,000 डोज मिले है. वहीं स्टेट वैक्सीन स्टोर, उदयपुर को 1,00,500 डोज उपलब्ध कराएं गए है. 

कोरोना वैक्सीनेशन का वितरण दो स्थानों से किया गया:
डॉ शर्मा ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का वितरण दो स्थानों से किया गया है. उदयपुर संभाग के जिलों में वैक्सीन का वितरण स्टेट वैक्सीन स्टोर उदयपुर से किया गया है. जबकि राज्य के अन्य संभागों के जिलों में वैक्सीन का वितरण स्टेट वैक्सीन स्टोर, जयपुर से किया गया है. वैक्सीन वितरण कार्य 14 जनवरी से किया गया है.

एक ही कंपनी की खुराक दी जाएगी:
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 साईट इन्टरएक्टिव होंगी. ये इंटरएक्टिव सैशन साईट जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल व अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में होंगी. 

सप्ताह में केवल 4 दिन होगा वैक्सीनेशन:
डॉ शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सप्ताह में केवल 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसमें गुरुवार, रविवार व राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक 161 सत्र स्थल पर प्रतिदिन के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा. 


 

और पढ़ें