जयपुर भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ में नहीं आया पानी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी कोर्ट खुलते ही देगी रिपोर्ट

भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ में नहीं आया पानी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी कोर्ट खुलते ही देगी रिपोर्ट

भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ में नहीं आया पानी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी कोर्ट खुलते ही देगी रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर सहित आस पास के क्षेत्र में हो रही लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद रामगढ बांध में पानी नही पहुंच पाया है.कभी जयपुर में पेयजल के लिए सबसे भरोसेमंद  स्रोत रहा रामगढ बांध अतिक्रमण के चलते पानी की किल्लत से जुझ रहा है.

9 साल से बांध के मामले पर सुनवाई:
हाईकोर्ट की ओर से गठित मॉनिटरिंग कमेटी अब 20 अगस्त को कोर्ट खुलने के साथ ही रिपोर्ट के साथ जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी देगी. वर्ष 2011 में राजस्थान हाईकोर्ट ने रामगढ बांध के मामले में स्वप्रेणा प्रसंज्ञान लेते हुए विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे.हाईकोर्ट लगातार 9 साल से बांध के मामले पर सुनवाई कर रहा है.

पुलिस, जेल और होमगार्ड के कार्मिकों को मिलेगा हर साल एकमुश्त 7 हजार रुपए वर्दी एवं किट भत्ता, गहलोत सरकार ने दी मंजूरी

अतिक्रमण हटाने का दिया था आश्वासन:
बार बार आदेश के बावजूद स्थानीय प्रशासन ना तो पूरी तरह से अतिक्रमण ही हटा पाया है और ना ही कैचमेंट क्षेत्र को क्लीयर कर पाया है.मामले में कई बार जेडीसी, जिला कलेक्टर सहित छह विभागों के प्रमुख सचिव भी पेश हुए और अतिक्रमण हटाने का आश्वासन भी दिया. हाईकोर्ट में इस मामले में फिलहाल काफी लंबे समय से सुनवाई नहीं हो पाई है.

सीएम गहलोत ने दी कोटा को विकास की नई सौगातें, कुल 1056 करोड़ के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए

और पढ़ें