जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. ऊर्जा और जलदाय मंत्री बी डी कल्ला अब शिक्षा मंत्री बनाया गया है. मंगलवार को कल्ला ने शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल लिया है. इस दौरान फर्स्ट इंडिया न्यूज से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा फोकस क्लाविटी एजुकेशन पर रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तबादलों पर अभी बात करना उचित नहीं है. शिक्षा के विकास पर हमारा फोकस रहेगा.
उन्होंने कहा कि यह मेरा पुराना अनुभव का डिपार्टमेंट है. मेरा मानना है कि शिक्षा विभाग में काम करने की बहुत गुंजाइश रहती है. पिछले वर्षों में शिक्षा में खूब विकास हुआ है. इसके साथ ही आगे भी शिक्षा विभाग में नवाचारों की आश्यकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि जो अनुभव मुझे पिछले वर्षों में मिला है उसका लाभ विभाग को देने का पूरा प्रयास करूंगा.
मंत्री बी डी कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल हो या फिर स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना, मैं इन्हीं सभी काम को आगे बढ़ाना चाहूंगा. मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश में लंबित भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करूं. ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. राजस्थान की शिक्षा विभाग में काफी सुधार हुआ है. लेकिन अभी इसमें गुंजाइश बाकी है. इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.