जयपुर: राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले (RAS officers transferred in Rajasthan) किए हैं. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में एक बार मंत्रियों को पसंदीदा अफसर मिले हैं.
मंत्री शकुंतला रावत के विशिष्ट सहायक लालराम गुगरवाल को बनाया गया है. तो वहीं अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का निजी सचिव लगाया लगाया गया है. राजेंद्र सिंह- अति. निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है. राजेंद्र कुमार वर्मा- अति. आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज नियुक्त किया गया है.
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS अफसरों के तबादले #Rajasthan #RASTransfer @RajGovOfficial @PoliceRajasthan pic.twitter.com/BP4F3zTdds
— First India News (@1stIndiaNews) October 5, 2022
-शैलेष सुराणा- ADM, (भू.अ.) चित्तौड़गढ़ लगाया है,
-सोमदत्त दीक्षित- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर
-करतार सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी
-बिरदीचंद गंगवाल- जिला परिवहन अधिकारी, अलवर
-अनिल कुमार शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त-II, उदयपुर
-आलोक जैन- उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर
-राकेश कुमार गुप्ता प्रथम- ADM (भू.रू.) , अजमेर
-जब्बर सिंह, ADM (सीलिंग) न्यायालय, पाली
-सुरेन्द्र सिंह यादव- ADM, भीलवाड़ा
-जगदीश आर्य- शासन उप सचिव, कला संस्कृति विभाग, जयपुर
-डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां- प्राधिकृत अधिकारी JDA, जयपुर
-रवि वर्मा- भू अवाप्ति अधिकारी, रीको, जयपुर
-हेमराज परिडवाल- शासन उप सचिव, खेल विभाग, जयपुर
-प्रकाशचंद्र अग्रवाल- ADM, बाड़मेर
-कुंतल विश्नोई- शासन उप सचिव, कृषि विभाग ग्रुप-2, जयपुर
-ओमप्रकाश सहारण- जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर ग्रामीण, अलवर