नई दिल्ली: Google की महामारी के मध्य सराहनीय कोशिश: गुगल ने डूडल को पहनाया मास्क, महामारी से बचने का दिया संदेश

Google की महामारी के मध्य सराहनीय कोशिश: गुगल ने डूडल को पहनाया मास्क, महामारी से बचने का दिया संदेश

Google की महामारी के मध्य सराहनीय कोशिश: गुगल ने डूडल को पहनाया मास्क, महामारी से बचने का दिया संदेश

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है और अब तो यह महामारी कहर ढाने लगी है. इसे देखते हुए गूगल ने मंगलवार को एक बार फिर से लोगों को इस घातक बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने की सराहनीय की कोशिश की है. अपने खास डूडल के जरिये गूगल अक्सर लोगो को कोई न कोई संदेश देने की कोशिश करता रहता है. 

वियर ए मास्क सेव लाइव्स का दिया संदेश:
गूगल ने डूडल के जरिये लोगों को मास्क की महत्वता के साथ ही कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए है. गूगल ने अपने डूडल के जरिये लोगों को संदेश दिया है कि वियर ए मास्क सेव लाइव्स. यानी कि मास्क पहने, लोगों की जान बचाएं. संदेश में यह भी कहा गया है कि चेहरे को ढक कर रखें. अपने हाथों को धोएं और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.

एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने पर कोरना के लक्षणों, रोकथाम और बुनियादी उपचारों का एक पेज खुलेगा:
इस बार के खास डूडल में गूगल के अक्षर आपस में एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं. इसके अलावा डूडल में प्रत्येक अक्षर को रंगीन मास्क पहनाया गया है. गूगल डूडल ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए डिस्पोजेबल मास्क के ऊपर एक कपड़े का मास्क पहनने का सुझाव भी दिया है. एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा जहां पर कोरना के लक्षणों, रोकथाम और बुनियादी उपचारों को लेकर निर्देश विस्तार से दिए गए हैं.

स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करें:
गूगल के कोविड-19 रिसोर्स हब में कहा गया है कि मास्क पहनने से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है. अकेला मास्क ही कोविड-19 से रक्षा नहीं करता है. इसके साथ ही शारीरिक दूरी और हाथ की स्वच्छता भी जरूरी है. अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करें.

गुगल का कोरोना की रोकथाम के लिए दिया गया संदेश:
अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें या सैनिटाइजर का उपयोग करें. खांसी या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. रेगुलर मास्क पहनें. अपने आंख, नाक या मुंह को न छुएं. खांसने या छींकने पर अपने नाक और मुंह को अपनी कोहनी से ढकें. यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो घर पर ही रहें. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो उपचार कराएं.

 

और पढ़ें