जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर राज्यवासियों से श्रेष्ठ, सशक्त व निरोगी राजस्थान के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है.
गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई. उन्होंने कहा कि उन्हीं के त्याग और संघर्ष का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष मौजूद चुनौतियों का दृढ़ता से मुकाबला करें और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट रहें. उन्होंने आह्वान किया कि इस पुनीत अवसर पर हम सभी को निष्ठा एवं समर्पण की भावना के साथ देश हित में अग्रसर होने का संकल्प लेना चाहिए. यह स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राज्यस्तरीय आयोजन यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में झण्डारोहण करने के साथ ही परेड निरीक्षण व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.