रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल (Sunariya Jail) में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने एक बार फिर पैरोल के लिए आवेदन किया है. राम रहीम ने जेल अधीक्षक को इमरजेंसी पैरोल देने की अर्जी दी है. इसमें उसने बीमार मां का हवाला दिया है. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है. अब रोहतक और सिरसा के DC और SP से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी. इन अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही पैरोल देने पर फैसला होगा.
6 दिन पूर्व ही राम रहीम की बिगड़ी थी तबियत:
सूत्रों के अनुसार, राम रहीम ने सोमवार (17 मई) को सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान (Jail Superintendent Sunil Sangwan) को पैरोल के लिए आवेदन सौंपा. 6 दिन पहले ही राम रहीम की तबीयत बिगड़ने पर PGI रोहतक में उपचार के लिए ले जाया गया था. लेकिन वहां भी बाबा बच्चों की तरह परिवार वालों और हनीप्रीत (Honeypreet) से मिलने की जिद पर अड़ा रहा. PGI के मेडिकल बोर्ड (Medical Board) ने उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था.
पहले बाबा को दी जा चुकी है एक दिन की पैरोल:
राम रहीम कई बार पैरोल के लिए अर्जी लगा चुका है, जो हर बार सुरक्षा कारणों के चलते खारिज हो जाती है. हालांकि पिछले साल राम रहीम की मां तबीयत बिगड़ने पर मेदांता गुरुग्राम (Medanta Gurugram) में दाखिल हुई थीं. बाबा को एक दिन की पैरोल दी गई थी. इस दौरान उसे गोपनीय तरीके से मेदांता उसकी मां से मिलवाने के लिए ले जाया गया था. लेकिन इस बात को लेकर हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी.
पहले कई बार पैरोल के आवेदन हो चुके है रद्द:
राम रहीम पहले भी अपनी मां की बीमारी की दुहाई लगाते हुए पैरोल की मांग कर चुका है, लेकिन उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया था. परिवार में शादी-समारोह (Wedding Ceremony) के लिए भी बाबा ने पैरोल मांगी थी, लेकिन उसमें भी डेरा प्रमुख को राहत नहीं मिली थी. अब कोरोना काल (Covid Era) के बीच राम रहीम ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक को आवेदन देकर पैरोल मांगी है.
27 अगस्त 2017 से काट रहा सजा:
गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों (Natives) से दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा मिली हुई है. पत्रकार के हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसे 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया था. CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए उसको सुनारियां जिला जेल में भेज दिया था. 27 अगस्त को जेल में ही CBI की अदालत लगाई गई. इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है.