घने कोहरे के चलते आधा दर्जन फ्लाइट्स को किया गया जयपुर डायवर्ट, जानिए कहां हुआ संचालन प्रभावित

जयपुर: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज सुबह छाए घने कोहरे ने फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ा दिया. जो फ्लाइट चंडीगढ़ में उतरनी थी, उन्हें डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया. आधा दर्जन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट संचालन में परेशानी हुई. 

सीजन के पहले कोहरे ने फ्लाइट्स का संचालन अस्त व्यस्त कर दिया. यह कोहरा देखा गया चंडीगढ़ और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर. दोनों ही एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तो कोहरे के चलते सुबह 11 बजे तक फ्लाइट्स का आवागमन नहीं हो सका. इस दौरान अलसुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. हालांकि चंडीगढ़ से नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट है, लेकिन वहां भी हल्का कोहरा होने से फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में अधिक समय लग रहा था. इस कारण सभी फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट और दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इनमें एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल थी. इंटरनेशनल फ्लाइट एक कार्गो फ्लाइट थी, जो कि मकाऊ से दिल्ली जा रही थी. 

चंडीगढ़ जा रही ये 4 फ्लाइट हुई जयपुर डायवर्ट:-
- इंडिगो की दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-6245 पहुंची जयपुर
- इंडिगो की पुणे से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-242 पहुंची जयपुर
- इंडिगो की बेंगलुरु से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट 6E-6633 भी पहुंची जयपुर
- विस्तारा की मुम्बई से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट UK-653 पहुंची जयपुर
------------------
दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट भी हुई जयपुर डायवर्ट:-
- मकाउ से दिल्ली जा रही माई वे एयरलाइन की फ्लाइट MJ-5023 पहुंची जयपुर
- इंडिगो की बेंगलूरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E-1528 हुई जयपुर डायवर्ट

दिल्ली और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कोहरा होने के चलते जयपुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स का संचालन भी बाधित हुआ. सुबह 8:20 बजे जयपुर से दिल्ली जाने वाली अलायंस एयर की फ्लाइट सवा घंटे देरी से रवाना हुई. इसके अलावा साढ़े आठ बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंच सकी. इसी तरह जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी एक घंटे से ज्यादा देरी से रवाना हो सकी.

जयपुर की ये फ्लाइट हुईं प्रभावित:- 
- आज 40 मिनट की फ्लाइट पहुंच सकी 90 मिनट में
- इंडिगो की फ्लाइट 6E-6221 को दिल्ली पहुंचने में लगे डेढ़ घंटे
- जयपुर से सुबह 8:30 बजे फ्लाइट होती है दिल्ली के लिए रवाना
- आज 12 मिनट पहले यानी सुबह 8:18 बजे ही फ्लाइट हुई रवाना
- फ्लाइट सुबह 9:50 बजे पहुंच सकी दिल्ली एयरपोर्ट
- दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते लगा डेढ़ घंटा
- इंडिगो की जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट भी रही 1 घंटे से ज्यादा लेट
- सुबह 9:50 बजे की फ्लाइट 6E-7276 रवाना हुई सुबह 11 बजे