जयपुर Happy Independence Day: जश्न-ए-आजादी के महापर्व की धूम, जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह 

Happy Independence Day: जश्न-ए-आजादी के महापर्व की धूम, जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह 

Happy Independence Day:  जश्न-ए-आजादी के महापर्व की धूम, जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह 

जयपुर: देशभर में जश्न-ए-आजादी के महापर्व की धूम हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह हुआ.  समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 मिनट का भाषण दिया.संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि हमने स्कूल खोलने का फैसला किया है. हम हर चीज की मॉनिटरिंग कर रहे है,हमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है. राजस्थान में 15 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है. हालांकि मांग के अनुसार वैक्सीन मिल नहीं रही है. जनता द्वारा मिले सहयोग को मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, धर्म गुरुओं, सफाई कर्मियों का आभार जताता हूं. सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में 5 लाख तक का कैशलेस बीमा हो रहा है. नई योजना में कई बार दिक्कत भी आती है. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान देश मे नम्बर वन बने. हम चाहते है कि हर ब्लॉक में एक कॉलेज हो. किसानों के लिए अगला बजट अलग से पेश किया जाएगा. तमिलनाडु ने कल किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया. हम किसानों के लिए अच्छा बजट लाएंगे. किसानों की बिजली के लिए अलग से कंपनी बनेगी. हम  चाहते है कि किसानों को दिन में बिजली मिले. अगली साल तक सभी जिलों में दिन में बिजली मिलेगी. अब 15 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है. हम चाहते है कि सोशल सिक्योरिटी मिले. कोरोनाकाल में 5 किश्तों में 5500 रुपए दिए. 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा है. नौजवानों के लिए करीब एक लाख नौकरी दी है. 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि खिलाड़ियों को पदक जीतने पर सीधे नौकरी दी जा रही है. ग्रामीण खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को तलाशा व तराशा जाएगा. IT की बात आती है तो राजीव गांधी याद आते है. मैंने डेढ़ साल के करीब 400 VC की है,यह IT के कारण ही संभव हो पाया. हम गुड गवर्नेंस देने का लगातार प्रयास कर रहे है. कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए जा रहे है कि जनता को तकलीफ न हो. समारोह में सीएम गहलोत ने कहा कि ACB के काम करने की तारीफ पूरे देश में हो रही है. हम भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस रखते है. सूचना पोर्टल के माध्यम से हर सूचना उपलब्ध करा रहे हैं. FIR अनिवार्य करने के फैसला किया है. इससे केस बढ़ेंगे, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं करते. यह हमारा प्रयोग सफल रहा है. केस बढ़े है, लेकिन लोगों को न्याय मिला है. सुशासन देने के लिए कोई कमी नहीं रखेंगे. तीसरी लहर की संभावना को मैं गंभीरता से ले रहा हूं. दूसरी लहर अचानक आकर 4-5 दिन में पूरे देश में फैल गई. पूरे देश में हाहाकार मच गया था,ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोग मारे गए. गंगा में बहते शवों के दृश्य सभी ने देखे हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में 35 करोड़ खर्च हुए, लेकिन तय किया अंतिम संस्कार नगर निगम या नगर पालिका कराएगा. सांसद, विधायक, मंत्री या CM-PM शपथ लेते है. उनको सोचना चाहिए कि क्या उनके फैसले व सोच उनके अनुरूप है? यदि लोकतंत्र को मजबूत रखना है, अखंड रखना है, तो हमे संविधान की शपथ को याद रखना चाहिए. राज्यपाल कलराज मिश्र तो संविधान की प्रस्तावना पढ़ते है. अभी देश मे चिंता का माहौल है,आज असहमति को भी सम्मान नहीं दिया जा रहा है. CBI, ED इन्कम टैक्स सभी पर दबाव है,देश मे माहौल ठीक होना चाहिए. विचारधारा की लड़ाई हो सकती है, लेकिन संविधान की मूलभावना के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि 75वें वर्ष पर एक नया संकल्प लेना चाहिए. नई पीढ़ी की भावना वहीं होनी चाहिए जो संविधान की है. कोरोना के कारण सभी चिंतित है,कार्यक्रम भी अब संक्षिप्त हो रहे है. कोरोना की जंग को जीतने के लिए सभी का सहयोग चाहिए.

सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के वक्त सुई भी बाहर से आती थी. सड़क, पानी, स्वास्थ्य और बिजली कुछ नहीं था. कॉलेज की बात छोड़िए, स्कूलें नहीं थी, लेकिन अब परिदृश्य बदल गया. आज वह राजस्थान नहीं रहा, जो उस वक्त का था. आज बड़ी बड़ी संस्थाएं राजस्थान में है. हमने घोषणा कर दी कि जहां पर 500 गर्ल्स होगी वहां कॉलेज खोल दी जाएगी. अब अकाल वाला राजस्थान नहीं रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि मनमोहन जब PM थे व सोनिया गांधी UPA चेयरपर्सन थी तब मनरेगा आया था. जल जीवन मिशन में हम केंद्र की 90 फीसदी भागीदारी की मांग कर रहे है. यह घर घर नल से जल पहुचाने का अभियान है. राजस्थान में 13 जिलों के लिए विशेष योजना बनायी है. 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इसे राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए. राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल में भी मैंने जो आह्वान किया था लोगों ने सहयोग किया. राजस्थान की जनता ने एकजुटता दिखाई. हमने कहा था कोई भूखा न सोए, तब पक्ष विपक्ष, आम जनता, धार्मिक गुरुओं व संस्थाओं ने मदद की. आज राजस्थान में टेस्टिंग की सुविधा शानदार है. अब हमने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है. प्रदेश के बाहर व विदेश में राजस्थान के प्रबंधन की तारीफ हुई. सभी को विश्वास में लेने का परिणाम है कि हमने बेहतरीन प्रबंधन किया. अभी कोरोना गया नहीं है, तीसरी लहर की संभावना है.

जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपत्नीक राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे. ध्वजारोहण के बाद सीएम गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी सपत्नीक समारोह में मौजूद रहे. RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत भी सपत्नीक समारोह में मौजूद रहे. सीएम गहलोत की पौत्री कास्वनी भी समारोह में मौजूद रहीं. समारोह में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर समेत अफसर मौजूद रहे. राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा पहुंचे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैल्थ वर्कर और अन्य कोरोना वॉरियर मौजूद रहे.

और पढ़ें