मुंबई: देशभर में ईद के जश्न का माहौल का छाया हुआ है. लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहें हैं. चारों ओर खुशहाली और चहलपहल देखने को मिल रहीं हैं. वैसे एकबात तो है, चाहे कोई भी त्यौहार हो, हमारे सेलिब्रिटीज अपने फैंस को शुभकामनाएं देना नहीं भूलते.
सोशल मीडिया पर भी ईद का जबरदस्त सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री के सभी सितारें सोशल मीडिया पर ट्वीट कर या फिर पोस्ट शेयर कर अपने-अपने फैंस और फॉलोवर्स को ईद की बधाइयाँ दे रहें हैं.
वहीं टेलीविजन की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने फैंस को ईद की मुबारक दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो आज के ईद सेलिब्रेशन की लग रही है. हिना का यह बेहद ही सिंपल और खूबसूरत ईद का लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
एक्ट्रेस ने पूरी 8 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी तस्वीरों में वे अलग-अलग पोज़ दे रहीं हैं. हिना के लुक की बात करें तो वे ग्रीन कलर के सूट और प्लाजो में दिखाई दें रहीं हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी दुपट्टा भी लिया हुआ है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में मोतियों वाला चोकर पहना हुआ है और साथ ही मैचिंग ईयर रिंग भी पहनी हुई है. खुले बालों और न्यूड मेकअप के साथ हिना इस सादगी भरे लुक में बेहद हसीन लग रहीं हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में "ईद मुबारक" लिखा है. जिसके बाद फैंस और सेलिब्रिटी दोस्त कमेंट्स कर हिना को भी ईद की मुबारकबाद दे रहें हैं, और साथ ही हिना के लुक की तारीफ कर रहें हैं, क्योंकि इस पूरे गेटअप में हिना वाकई काफी स्टनिंग लग रहीं हैं. वैसे हिना किसी भी लुक को बड़े ही आसानी से कैरी कर लेती है. चाहे वे ट्रेडिशनल कपड़ा पहने या फिर वेस्टर्न ड्रेस, उनके हर अंदाज को फैंस पसंद करते है और शायद यही वजह है कि हिना सोशल मीडिया पर अक्सर छायीं रहती हैं.