Jaisalmer: 8 फीट लंबे जहरीले नाग का किया रेस्क्यू, राधेश्याम पेमानी ने बचाकर जंगल में छोड़ा

जैसलमेर: जिले के धोलिया गांव में घुस आए करीब 8 फीट लंबे नाग ने दहशत फैला दी. इतने लंबे काले नाग को देखकर हर कोई दहशत में आ गया. गांव वालों ने वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी को इसकी जानकारी दी. राधेश्याम पेमानी ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाग को काबू में किया. नाग को काबू में करके उसको धोलिया गांव से दूर जंगल में छोड़ा गया. 

जंगल में इतने बड़े जहरीले सांप को सुरक्षित छोड़ देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने बताया कि धोलिया गांव में करीब 8 फीट लंबा जहरीला नाग निकल आया. गांव के घरों के बीच निकल आए बड़े सांप को देखकर हर कोई डर गया. गांव वालों द्वारा जानकारी देने पर धोलिया गांव पहुंचकर काले जहरीले नाग को काबू करना बड़ा मुश्किल था. 

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू:

उन्होंने बताया कि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. सांप को बोरे में डालकर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. राधेश्याम पेमानी ने बताया कि बारिश के बाद से जंगल में जहरीले सांप निकलना और आवासीय इलाकों में आना आम बात है. उन्होंने बताया कि ये केवल भोजन पानी की तलाश में ही होते हैं और इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे जीवों को मारना नहीं चाहिए इनको जंगल में छोड़ देना चाहिए.