जोधपुर: फिल्म अमिताभ सलमान खान के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान की ओर से पेश किए गए एक शपथ पत्र को झूठा बताते हुए राज्य सरकार में जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर जिला में अपील दायर की थी जिसका आज फैसला आना है. दोपहर करीब 3:30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपना फैसला सुनाएंगे, वहीं कोर्ट ने फैसले के समय सलमान खान को वीसी के जरिए कोर्ट में हाजिर करने की बात कही है.
सलमान खान ने ट्रायल कोर्ट में एक शपथ पत्र पेश किया था:
बहुचर्चित काकानी हिरण शिकार मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान ने ट्रायल कोर्ट में एक शपथ पत्र पेश किया था जिसमें उसने बताया था कि आर्म्स का उनका लाइसेंस गुम हो गया है जबकि जांच में सामने आया था कि सलमान खान ने आर्म्स लायसेंस को बांद्रा में रिन्यूअल के लिए जमा कराया था. जिस पर राज्य सरकार की ओर से सलमान खान के खिलाफ एक अर्जी पेश की गई और कहा कि सलमान खान ने कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास करते हुए झूठा शपथ पत्र पेश किया है, हालांकि ट्रायल कोर्ट ने राज्य सरकार की इस अर्जी को खारिज कर दिया था.
अपील पर दोनों ही पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी:
कोर्ट की ओर से अर्जी को खारिज किए जाने के बाद राज्य सरकार ने इस आदेश को जिला सत्र न्यायालय, जोधपुर जिला में चुनौती देते हुए अपील दायर की है. इस अपील पर दोनों ही पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर जिला आज इस मामले पर अपना फैसला सुनाएंगे.