Mumbai फिल्म कांतारा देख इंप्रेस हुई कंगना, कह दी बड़ी बात

फिल्म कांतारा देख इंप्रेस हुई कंगना, कह दी बड़ी बात

फिल्म कांतारा देख इंप्रेस हुई कंगना, कह दी बड़ी बात

मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) इस समय अपनी फिल्म "इमरजेंसी" की तैयारियों में जुटी हुईं हैं. इसी बीच अभिनेत्री ने फिल्म "कांतारा" को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. कंगना का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं.

यदि उन्हें कोई फिल्म पसंद आती है तो उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटती और साथ ही खराब फिल्मों की आलोचना करने में भी बिलकुल भी नहीं हिचकिचाती. एक्ट्रेस ने हाल ही में कन्नड़ फिल्म "कांतारा" देखी, और फिर सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पायीं.

हालिया रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने सफलता का नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त प्रदर्शन किया है, वहीं हिंदी वर्जन में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ रही है. कंगना ने  साउथ डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' देखी और फिर इसकी जमकर तारीफ की.

कंगना ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, "मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर में भारत की एंट्री होनी चाहिए, मुझे पता है कि साल अभी खत्म नहीं हुआ है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं, लेकिन ऑस्कर से ज्यादा इंडिया को वैश्विक स्तर पर सही प्रतिनिधित्व की जरूरत है. रहस्यों और रहस्यवादियों की यह भूमि जिसे कोई समझ नहीं सकता उसे केवल गले लगा सकता है. भारत एक चमत्कार की तरह है, अगर आप कोशिश करते हैं और इसे समझते हैं तो आप केवल निराश होंगे, लेकिन यदि आप चमत्कार के सामने आत्मसमर्पण करते हैं आप भी एक हो सकते हैं. कांतारा एक अनुभव करने वाली हकीकत है जिसे दुनिया को जरूर अनुभव करना चाहिए."

इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो शेयर कर भी फिल्म की जमकर तारीफ की थी. जिसमें वह कह रही थी कि उन्होंने आजतक ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया था.

और पढ़ें