नई दिल्ली: कांग्रेस में आपसी विवादों के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में जारी है. बैठक में कांग्रेस संगठन ने चुनावी तारीख का ऐलान किया है जिसमें अक्टूबर 2022 में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की बात कही गई है. इन्हीं सब विषयों को लेकर ये बैठक राजनीतिक मायनों में खास मानी जा रही है, बैठक में राहुल गांधी, प्रियंंका गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है.
आपको बता दे कि सीएम अशोक गहलोत भी शुक्रवार को ही जयपुर से दिल्ली पहुंच गए थे. जिसके बाद से राज्य में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.सुत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के अध्यक्ष और संगठन चुनाव के मुद्दों पर भी विचार किया जा सकता है. साथ ही किसान आंदोलन और रोजाना बढ़ती मंहगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर भी विपक्ष को घेरने की रणनीती भी बैठक में तय की जा सकती है. एजेंडे के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में संगठन चुनाव, विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने के आसार है.
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत की भी प्रदेश के सियासी मुद्दों पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा हो सकती हैं. मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों पर भी बात हो सकती है. राजस्थान से चार नेता CWC बैठक में शामिल है. कांग्रेस संगठन को लेकर भी बैठक में महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं.
जानिए बैठक में कौन-कौन मौजूद:
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बहुप्रतिक्षित बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में जारी है. जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन ,गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, भूपेश बघेल,मल्लीकार्जुन खड़गे,पी चिंदबरम, सलमान खुर्शीद, गुलामनबी आजाद, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी,आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, भंवर जिंतेंद्र सिंह, रघुवीर मीना मौजूद समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद है.