Mulayam Singh Yadav Passes Away: PM मोदी ने मुलायम के निधन पर शोक जताया, कहा- आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे

Mulayam Singh Yadav Passes Away: PM मोदी ने मुलायम के निधन पर शोक जताया, कहा- आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे और रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने भारत को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया.

‘नेताजी’ के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. मोदी ने ट्वीट कर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम दोनों जब मुख्यमंत्री थे, तब हमारे बीच लगातार संवाद हुआ करता था और यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे उनकी राय भी लेता था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.

मुलायम सिंह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे:
मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में अहम स्थान हासिल किया. उन्होंने कहा कि वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे. देश के रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने भारत को मजबूत करने की दिशा में काम किया. संसद की कार्यवाही के दौरान उनके हस्तक्षेप भी बहुत महत्वपूर्ण एवं राष्ट्रहित में हुआ करते थे.

वह लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे:
मुलायम सिंह यादव को एक जमीनी नेता के रूप में याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने कहा कि नेताजी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के आदर्शों के प्रचार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सोर्स- भाषा