जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना की गैंगरेप पीड़िता की गुरुवार को मौत हो गई है. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
#डीडवाना की गैंगरेप पीड़िता की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2022
SMS के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बीते एक सप्ताह से SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज, पीड़िता 4 फरवरी को घर से हुई थी गायब...#Jaipur @PoliceRajasthan @NagaurPolice @ml_vikas pic.twitter.com/lH0BIIa0NQ
पीड़िता ने एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पीड़िता का बीते एक सप्ताह से SMS अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पीड़िता 4 फरवरी को घर से गायब हुई थी. परिजनों की पुलिस ने 6 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की थी. संदिग्धावस्था में गांव के गोचर में 10 फरवरी को पीड़िता अचेत मिली थी.