नागौर: जिले के बड़ी खाटू थाना इलाके में एक फौजी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे डेढ़ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित फौजी सितंबर में छुट्टी पर गांव आया हुआ था. इस दौरान कुचामन शहर में उसे उसका एक परिचित मिला जो उसे वहां एक होटल में ले गया. होटल में चाय नाश्ते के दौरान उसे कुछ नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर दिया. यहां उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.
इसके अगले दिन आरोपी ने फौजी को फोन कर उसके अश्लील वीडियो की जानकारी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. डरा-धमकाकर दो तीन बार में डेढ़ लाख रुपए भी लिए. इसके बाद भी वीडियो डिलीट नहीं किया. जब आरोपी ब्लैकमेल करने लगा तो पीड़ित ने अपने दोस्त का सहारा लिया. ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को रुपए का लालच देकर छापरी ढाणी के पास पहाड़ी में बुलाया. यहां आरोपी के आते ही दोस्त के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और बड़ी खाटू थानें मे लेकर आए. यहां घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जवान का कुचामन होटल में अश्लील वीडियो बना लिया गया था:
बड़ी खाटू थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि सेना के एक जवान का कुचामन होटल में अश्लील वीडियो बना लिया गया था जिसके बुते आरोपी लाडनू निवासी मनीष ठोलिया उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़ित के अनुसार उससे अब तक डेढ़ लाख रुपये भी ले चुका था. पीड़ित फौजी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी मनीष ठोलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.