अंग दान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ कर मुक्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी

जयपुर: राज्य सरकार प्रदेश में अंग दान को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंग दान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ को राज्य में कर मुक्त कर दिया है. सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म नैतिक अंग दान को प्रोत्साहित करती है.

यह फिल्म जनता को अंग दाताओं के रूप में साइनअप करने की प्रेरणा देती है. सीएम गहलोत की इस स्वीकृति के बाद पंजीकृत मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों द्वारा एस.जी.एस.टी. की धनराशि को घटाकर दर्शकों को टिकटों का विक्रय किया जाएगा.

उक्त मंजूरी आदेश जारी किये जाने की तिथि से 6 माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी. राज्य सरकार द्वारा पूर्व में भी सामाजिक मुद्दों पर बनी पेडमेन, सूपर 30, सांड की आंख, छपाक व टर्टल जैसी कई फिल्मों को कर मुक्त किया जाता रहा है.