जयपुर: छत्तीसगढ़ से कोयला आपूर्ति बढ़ाने के लिए अथक प्रयास जारी है ताकि कोयला बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं बने ! इसके लिए RVUNL के सीएमडी आरके शर्मा खुद छत्तीसगढ़ पहुंचे. वह आज रायपुर में चीफ सेक्रेटरी-सीएम सेक्रेटरी-सीएम से मुलाकात करेंगे. इससे पहले कल शर्मा सरगुजा जिला कलेक्टर कुंदन कुमार, सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से भी मिले.
इस दौरान पीईकेबी का दूसरे फेज की माइनिंग में आ रही दिक्कतों पर चर्चा हुई. दरअसल, पीईकेबी का दूसरे फेज से अभी मिल रही रोजाना 3 से 4 रैक जबकि, 4340 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांटस के लिए 10 रैक चाहिए. 1136 हेक्टेयर के पीईकेबी का दूसरे फेज की माइनिंग में तेजी आए तो काफी हद तक राजस्थान में कोयले की मांग पूरी हो सकती है. सीएमडी शर्मा पारसा कोल ब्लॉक को शुरू करवाने के लिए प्रयासरत है.