जयपुर: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) ने आज मीडिया वार्ता कर कहा कि मैं अशोक गहलोत (ashok gehlot) के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने सही नहीं किया. विधायकों को गुमराह करके धारीवाल के घर बुलाया गया. ये ग्रुप में बातचीत के लिए क्यों कह रहे हैं? एक-एक विधायक से बात करने में क्या परेशानी है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
इसके साथ ही गुढ़ा ने खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) को शोले फिल्म का 'गब्बर' बताया है. इसके साथ ही उन्होंने खाचरियावास की तुलना खलनायक अमरीश पुरी से भी है. गुढ़ा ने कहा कि खाचरियावास बवजह की बातें कर रहे हैं? खून की नदियां बहाने की बातें क्यों कर रहे हैं? मेरी राय के अनुसार सचिन पायलट प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने चाहिए. लेकिन आलाकमान का फैसला सर्वमान्य होगा. इसके साथ ही गुढ़ा ने कहा कि मौजूदा हालात में गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना मुश्किल लग रहा है.