जी-20 की सभी बैठकों में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी - CM गहलोत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार जी-20 समूह (-20 Employment Working Group Meeting) की राज्य में होने वाली सभी बैठकों में पूरा सहयोग देगी. उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव आरती आहूजा ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत से मुलाकात की.

एक सरकारी बयान के अनुसार केंद्रीय सचिव ने मुख्यमंत्री से जोधपुर में दो से चार फरवरी तक आयोजित होने जा रही जी-20 के रोजगार कार्य समूह की बैठक में राज्य सरकार के सहयोग के संबंध में चर्चा की. बयान के मुताबिक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आयोजित होने वाली जी-20 की सभी बैठकों के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा.

जी-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए:
गहलोत ने कहा कि उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की विश्व भर में सराहना हुई है. उन्होंने अधिकारियों को जी-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे.