जयपुर Rajasthan Local Body Election Result: प्रदेश के 90 निकायों का चुनाव की मतगणना जारी,  कई मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर 

Rajasthan Local Body Election Result: प्रदेश के 90 निकायों का चुनाव की मतगणना जारी,  कई मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर 

Rajasthan Local Body Election Result: प्रदेश के 90 निकायों का चुनाव की मतगणना जारी,  कई मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर 

जयपुर: प्रदेश के 90 निकायों का चुनाव की मतगणना जारी हैं. आज 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है. मतगणना सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू हो गई हैं. 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में सदस्य पदों के लिए मतदान हुआ था. इसमें 76.52 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. मतदान के लिये 5253 मतदान केन्द्र बनाये गए थे. 

शाम तक होगी तस्वीरें साफ:
प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव हुए थे. 9 बजे से मतगणना शुरू हुई, शाम तक तस्वीरें साफ होगी. 3035 वार्डों में से 50 में निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं. बाकी 2985 वार्डों में 9930 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 90 निकायों के मतदाताओं ने 76.52% मतदान किया था. कई मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं.  

इन जिलों के चुनाव परिणाम आएंगे: 
प्रदेश के 20 जिलों अजमेर , बांसवाड़ा , बीकानेर, भीलवाड़ा , बूंदी , प्रतापगढ़ , चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के लिए चुनाव परिणाम आज घोषित होगा. 

प्रदेश के 90 निकायों का चुनाव की मतगणना शुरू:
-प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में हुए थे चुनाव 
-9 बजे से शुरू हुई मतगणना, शाम तक तस्वीरें होगी साफ 
-3035 वार्डों में से 50 में चुने जा चुके निर्विरोध सदस्य 
-बाकी 2985 वार्डों में 9930 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 
-90 निकायों के मतदाताओं ने किया था 76.52% मतदान
-कई मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर 

9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला:
-कांग्रेस-बीजेपी ने कर रखी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
-रिजल्ट जारी होने के बाद पार्षदों को रखा जाएगा अलग-अलग जगह
-रिजल्ट के बाद अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को जारी होगी लोकसूचना
-सोमवार को भरे जाएंगे नामांकन
-मंगलवार दोपहर तीन बजे नामांकन वापसी का समय
-सात फरवरी को अध्यक्ष और 8 फरवरी को होगा उपाध्यक्ष का निर्वाचन
-पिछली बार इन 90 निकायों में भाजपा का पलड़ा रहा था भारी
-भाजपा ने 60 और कांग्रेस का था 25 बोर्ड पर कब्जा
-निर्दलीयों के कब्जे में रहे थे पांच बोर्ड
-इस बार भी कई जगह निर्दलीयों के हाथ में बोर्ड की चाबी
-करीब 300 से जगहों पर दोनों की पार्टियों ने जारी नहीं किये सिंबल
-निर्दलीयां के साथ इन जगहों पर बोर्ड बनाने की जुगत में कांग्रेस-बीजेपी

टोंक नगर पालिका चुनाव परिणाम: 
-टोडारायसिंह पालिका के 4 वार्डों के नतीजे आए सामने
-वार्ड 1,2,3 और 4 में भाजपा ने किया कब्जा

नागौर नगर परिषद चुनाव परिणाम: 
-वार्ड 31 से कांग्रेस के अजीजुद्दीन अंसारी जीते

प्रतापगढ़  नगर परिषद चुनाव का पहला परिणाम:
-भाजपा ने खोला  खाता 
-वार्ड नंबर 5 से ठाकुर प्रसाद खत्री 123 मतों से जीते 

डूंगरपुर नगर निकाय चुनाव: 
-बीजेपी ने वार्ड 1, 2, और 4 से जीत की दर्ज
-वार्ड 21 से कांग्रेस की महालक्ष्मी जीती

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी नगर पालिका चुनाव परिणाम :
-वार्ड-1 से महेंद्र निर्दलीय, वार्ड-2 से कांग्रेस के रूडमल
-वार्ड-3 से बीजेपी के अनिल सैनी,वार्ड-4 से शीशपाल सैनी निर्दलीय
-वार्ड-5 से कांग्रेस के श्यामलाल सैनी विजयी 

झुंझुनूं के मंडावा निकाय चुनाव-2021:
-कड़ी सुरक्षा के बाद स्ट्रांग रूम को गया खोला
-पहले चरण में 1 से 6 वार्डों की हुई गिनती
-वार्ड-1 से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार
-वार्ड-2 से कांग्रेस की शमशाद बनो
-वार्ड-3 से कांग्रेस की नेहा सैनी
-वार्ड-4 से भाजपा के संदीप परिहार
-वार्ड-5 से कांग्रेस के शशि सैनी हुए विजयी

उदयपुर के सलूम्बर नगर पालिका चुनाव परिणाम:
-वार्ड-1 में कांग्रेस,वार्ड-2 में भाजपा,वार्ड-3 में कांग्रेस
-वार्ड-4 में कांग्रेस, वार्ड-5 में कांग्रेस विजयी

मालपुरा नगर पालिका चुनाव परिणाम: 
-वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी अतीक हसन विजयी घोषित
-वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल मजीद विजय घोषित
-वार्ड 8 से निर्दलीय शाहिद अहमद विजयी घोषित

बूँदी नगर परिषद चुनाव परिणाम:
-वार्ड 34 से बालकिशन बीजेपी से जीते 
-वार्ड 33 से बीजेपी की सरोज अग्रवाल जीती
-वार्ड 2 से कांग्रेस की शांति सोनी जीती
-वार्ड 1 से कांग्रेस के रोहित बैरागी जीते 

(नागौर) परबतसर नगरपालिका चुनाव दूसरे राउंड के नतीजे: 
-वार्ड 8 से कोमल त्रिपाठी बीजेपी जीती 
-वार्ड 9 से बीजेपी से  गोपाली जीती
-वार्ड संख्या 10 मुस्ताक अली, निर्दलीय
-वार्ड संख्या 11 से कांग्रेस के हमीद खां
-वार्ड संख्या 12 से चादूडी, बीजेपी
-वार्ड संख्या 13 से हीना खान, निर्दलीय
-वार्ड संख्या 14 सलीम खां, निर्दलीय

(बांसवाडा) कुशलगढ़ नगरपालिका के चुनाव परिणाम:
-वार्ड 6 में निर्दलीय शंकरलाल,7 में भाजपा के राहुल भोई 
-8 से भाजपा की सारिका टेलर ,9 में भाजपा के महेन्द्र शाह विजयी
-10 में भाजपा के राहुल सोनी विजयी 

और पढ़ें