मुंबई : अपने मजेदार जोक्स से हमेशा सभी के चेहरे पर खुशी लाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) का निधन हो गया है. फैंस के चहेते राजू पिछले कुछ दिनों से दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. 58 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
10 अगस्त को दिल का दौरा पढ़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज किया जा रहा था. राजू ट्विटर पर थे और दिए जा रहे ट्रीटमेंट का उन्होंने रिस्पांस भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10:20 बजे कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली.
25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्में राजू को कॉमेडी और मिमिक्री का बहुत शौक था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से उन्हें पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिम में वर्कआउट करते समय राजू को दिल का दौरा पड़ा था. लंबे समय तक चलने के बाद आज सभी को हंसाने वाला यह कलाकार आंखों में आंसू देकर दुनिया को अलविदा कह गया.