नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने हास्य कलाकार वीर दास की ओर से अमेरिका में दी गई एक प्रस्तुति से संबंधित वीडियो को लेकर छिड़ी बहस के बीच उनका समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि यहां ‘दो भारत’ हैं, लेकिन लोग नहीं चाहते कि कोई इस बारे में दुनिया को बताए, क्योंकि ‘‘हम लोग असहिष्णु और पाखंडी’हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस के ही प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर दास को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की बुराइयों को व्यापक रूप देकर, दुनिया के सामने देश के बारे में गलत कहना ठीक नहीं है.
नेता कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट:
सिब्बल ने ट्वीट किया कि वीर दास, इसमें कोई संदेह नहीं कर सकता कि दो भारत हैं. बात सिर्फ यह है कि हम नहीं चाहते कि कोई भारतीय इस बारे में दुनिया को बताए, हम असहिष्णु और पाखंडी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी वीर दास का समर्थन किया। उन्होंने वीर दास की प्रस्तुति का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, खड़े होने का असली मलतब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से जानता है. वीर दास ने करोड़ों लोगों के लिए छह मिनट में बात रखी, बेहतरीन. सिंघवी ने वीर दास के कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ लोगों की बुराइयों को व्यापक बनाना और दुनिया के सामने पूरे देश के बारे में बुरा कहना ठीक नहीं है. औपनिवेशिक शासन के समय पश्चिमी दुनिया के सामने भारत को सपेरों और लुटरों के देश के तौर पर पेश करने वाले लोग आज भी हैं. गौरतलब है कि वीर दास ने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था. यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था.
Vir Das
— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 17, 2021
None can doubt that there are two India’s
Just that we don’t want an Indian to tell the world about it
We are intolerant and hypocritical
छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की और कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया. ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप साझा की जा रही थी, खास तौर पर उस हिस्से की जिसमें दास ने कहा था कि मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है. वीर दास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था. सोर्स-भाषा