T20 वर्ल्ड कप में हुई भारत की जीत पर बन रही है सीरीज, ताजा होगी फैंस की यादें

T20 वर्ल्ड कप में हुई भारत की जीत पर बन रही है सीरीज, ताजा होगी फैंस की यादें

मुंबई : साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप में भारत की जो ऐतिहासिक जीत हुई थी उस पर एक वेब सीरीज बनाई जा रही है. आनंद कुमार (Anand Kumar) के निर्देशन में बन रही इस सीरीज में कई घटनाएं दिखाई जाने वाले हैं. सीरीज बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इस वेब सीरीज के बनाए जाने की पुष्टि की है. इस सीरीज में एम एस धोनी और उनकी पूरी टीम से जुड़ी कई बातों को दिखाया जाएगा.

jagran

फिल्मों में उन पहलुओं को दोबारा दिखाया जाएगा जिसके जरिए भारतीय टीम को जीतने में मदद मिली थी. इस तरह से फैंस की यादें फिर से ताजा कर दी जाएगी. 15 क्रिकेटरों को लेकर यह वेब सीरीज कई भाषा में बनाई जाने वाली है. प्रोड्यूसर गौरव बहिरवानी के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का निर्देशन आनंद कुमार कर रहे हैं और सौरभ पांडे ने इसे लिखा है.

आनंद कुमार को दिल्ली हाइट्स जैसी फिल्में बनाते हुए देखा जा चुका है सौरभ पांडे द कश्मीर फाइल्स और ताशकंद फाइल्स का हिस्सा रह चुके हैं. तरण आदर्श की पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.