नई दिल्ली: Tokyo Olympic: तोक्यो में निशानेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद तीन भागों में होगी समीक्षा 

Tokyo Olympic: तोक्यो में निशानेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद तीन भागों में होगी समीक्षा 

Tokyo Olympic: तोक्यो में निशानेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद तीन भागों में होगी समीक्षा 

नई दिल्ली: तोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद तीन भाग में समीक्षा की जाएगी और भारतीय निशानेबाजी महासंघ (एनआएआई) के अधिकारियों के प्रदर्शन का भी विश्लेषण होगा. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि तीन भाग की समीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है.

रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बाद भारतीय निशानेबाज तोक्यो ओलंपिक से भी बिना पदक के लौटे. सूत्र ने गुरुवार को बताया कि समीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है और यह तीन हिस्सों में होगी. सबसे पहले खिलाड़ी, फिर कोच और सहयोगी स्टाफ और फिर राष्ट्रीय महासंघ के अधिकारियों की समीक्षा होगी. यह पूछने पर कि क्या एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह का भी विश्लेषण होगा, सूत्र ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि महासंघ के प्रमुख इसके लिए तैयार हैं और तोक्यो में खेलों के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की बात कही थी.

सूत्र ने कहा कि कोई सही ख्याति वाला व्यक्ति महासंघ के अधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा. वह इन चीजों को देखेगा कि जहां तक ओलंपिक की तैयारी का सवाल है तो महासंघ ने कहां कमी छोड़ी. उन्होंने कहा कि इस समीक्षा में महासंघ को अलग नहीं रखा जाएगा. (भाषा) 

और पढ़ें