नई दिल्ली UP Election 2022: भाजपा में शामिल हुईं मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा यादव, बोलीं- मैं राष्ट्र आराधना करने निकली हूं

UP Election 2022: भाजपा में शामिल हुईं मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा यादव, बोलीं- मैं राष्ट्र आराधना करने निकली हूं

UP Election 2022: भाजपा में शामिल हुईं मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा यादव, बोलीं- मैं राष्ट्र आराधना करने निकली हूं

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा.

अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है. अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं. मैं हमेशा से प्रधानमंत्री से प्रभावित रहती हूं. मैं हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की स्कीम से प्रभावित रही हूं. अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. 

उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

पिछले कुछ दिनों से लगाई जा रही थी अटकलें:
पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी. वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. 

और पढ़ें