Amitabh Bachchan की आवाज का इस्तेमाल करना अब पड़ेगा महंगा, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज के लाखों में दीवाने हैं. लेकिन इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आवाज और पर्सनैलिटी का गलत इस्तेमाल किए जाने के चलते बहुत नाराज है. वो नहीं चाहते कि बिना उनकी इजाजत के उनकी आवाज है पर्सनैलिटी का इस्तेमाल किया जाए इसलिए अब उन्होंने पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स दिए जाने की बात कही है.

इसे देखते हुए अब अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी नाम, फोटो और तमाम पर्सनैलिटी से रिलेटेड चीजें तुरंत ही हटा दी जाए. इंटरनेट प्रोवाइडर को भी ऑनलाइन लिंक हटाने को कहा गया है.

दरअसल मार्केट में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. महानायक चाहते हैं कि कमर्शियल लेवल पर इन चीजों पर रोक लगाई जाए. इसके लिए कोर्ट में उन्होंने वकील के माध्यम से याचिका दायर करवाई थी जिस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए फैसला सुनाया है.