जयपुर: नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कुछ इलाकों में इस सप्ताहांत फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले दो दिनों से सक्रिय हुए बारिश के तंत्र का प्रभाव मंगलवार को समाप्त हो गया. इस दौरान राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
विभाग के अनुसार राज्य में आगामी चार दिनों तक मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा, वहीं 23-24 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
अक्टूबर में पहली बार खोलने पड़े बांधों के गेट:
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र व पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो हुई है. मध्यप्रदेश में अच्छी बरसात होने के कारण चम्बल पर बने सबसे बड़े गांधीसागर बांध में पानी की आवक होने से रविवार देर रात 11.30 बजे एक स्लूज गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई. वहीं राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर व कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े हैं. यह पहला मौका है जब अक्टूबर में इन बांधों के गेट खोलने पड़े.