Gold Silver Price Today: सोना 161 रुपये चढ़ा, चांदी में 1,010 रुपये का उछाल

Gold Silver Price Today: सोना 161 रुपये चढ़ा, चांदी में 1,010 रुपये का उछाल

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 161 रुपये चढ़कर 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

58,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई:
इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,521 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 1,010 रुपये के उछाल के साथ 58,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,665.1 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी भी बढ़त के साथ 19.36 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के नीचे आने से एशियाई कारोबार में सोना मजबूत था. इससे बहुमूल्य धातुओं को कुछ राहत मिली. सोर्स-भाषा