मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे ! एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी पर्यवेक्षक आज महाराष्ट्र पहुंच रहे है. कल मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. संभवत: विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान होगा.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, एकनाथ शिंदे और अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम, बीजेपी पर्यवेक्षक आज पहुंच रहे महाराष्ट्र...#Maharashtra #MaharashtraPolitics #EknathShidne #AjitPawar #DevendraFadnavis @mieknathshinde… pic.twitter.com/p5NPOyBFKN