भारत के अंतरिक्ष मिशन में एक बड़ा ऐतिहासिक पल, 41 साल बाद आज स्पेस में भारत लगाएगा ऊंची छलांग

भारत के अंतरिक्ष मिशन में एक बड़ा ऐतिहासिक पल, 41 साल बाद आज स्पेस में भारत लगाएगा ऊंची छलांग

नई दिल्लीः भारत के अंतरिक्ष मिशन में एक बड़ा ऐतिहासिक पल दर्ज होने वाला है. 41 साल बाद आज स्पेस में भारत ऊंची छलांग लगाएगा. शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे, वो वहां पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे. 6 बार आई रुकावटों के बाद एक्सिओम-4 मिशन अंतरिक्ष में उड़ान को तैयार है.

इस मिशन में 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग है. इससे पहले राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं सिर्फ उपकरण व सजो-सामान ही नहीं बल्कि एक अरब दिलों की उम्मीदें व सपने साथ लेकर जा रहा हूं.