राजस्थान में आज 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, मौसम केंद्र के अनुसार कल से सक्रिय होगा मजबूत पश्चिम विक्षोभ 

राजस्थान में आज 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, मौसम केंद्र के अनुसार कल से सक्रिय होगा मजबूत पश्चिम विक्षोभ 

जयपुर: राजस्थान में आज 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. मौसम केंद्र के अनुसार कल से मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके असर से अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 1-2 फरवरी को भी उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के संभाग में बारिश की संभावना है. 

बहरोड़ क्षेत्र में आज तीसरे दिन भी छाया घना कोहरा:
अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में आज तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ. सुबह 7 बजे तक मौसम साफ रहा, उसके बाद कोहरे की दस्तक दी. NH-48, स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर रही. कड़ाके की ठंड ओर कोहरे के बीच आमजन परेशान, ट्रैफिक बाधित हुआ. यहां रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा. नेशनल हाईवे पर धीमी गति से फॉग लाइट जलाकर ट्रैफिक निकल रहा है.

ओलावृष्टि के बाद बूंदी जिले में घना कोहरा:
बूंदी में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद बूंदी जिले में घना कोहरा, सर्दी और गलन बढ़ी, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरा, फसलें बर्बाद हुई. नैनवा क्षेत्र में गेहूं, सरसों , धनिया, चना सहित कई फसलों को नुकसान हुआ. किसानों को आर्थिक क्षति हुई. मौसम विभाग का अलर्ट-'अगले कुछ दिन और ठंड व कोहरा बढ़ेगा. 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और मावठ का दौर जारी रहने की जताई संभावना है. प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू किया.

करौली में कोहरे की चादर:
करौली धरा ने कोहरे की चादर ओढ़ी.वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक, दिनचर्या भी स्पीड ब्रेकर पर है. जिला मुख्यालय पर आज इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी मात्र 20 से 30 मीटर, धीमी गति से वाहन चल रहे है. सर्द हवाओं के बीच आसमान से टपक रही ओस से पारा लुढ़का. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में भी छाया कोहरा, लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई.