पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर हुई शोक सभा, अशोक गहलोत बोले, उनका व्यक्तित्व, सोच और कार्य हमेशा याद रहेंगे

जयपुर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी मुख्यालय पर शोक सभा हुई. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व, सोच और कार्य हमेशा याद रहेंगे. जब डॉ. मनमोहन सिंह बोलते थे पूरा विश्व सुनता था. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया. ऐसा व्यक्तित्व चला गया, दुख हमेशा सभी को रहेगा. 

राजस्थान में हमने किया, भैरों सिंह के लिए बिना मांग के भी स्मारक बनाया. दाह संस्कार के लिए जगह भी दी गई. पूर्व पीएम के दाह संस्कार के लिए उचित जगह अलग से नहीं दी. अब कह रहे हैं उनकी याद में स्मारक बनाएंगे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी मुख्यालय पर शोक सभा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

संयम लोढ़ा ने शोक प्रस्ताव का वाचन किया. सभी नेताओं ने फिर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मंत्री राम लाल जाट, प्रताप सिंह खाचरियावास, मोहन प्रकाश, डॉ. जितेंद्र सिंह, शकुन्तला रावत, कृष्णा पूनिया, जसवंत गुर्जर, राम सिंह कस्वां, ललित तूनवाल, स्वर्णिम चतुर्वेदी, रोहित बोहरा, खानू खा बुधवाली, शमा बानो और हर सहाय यादव मौजूद रहे.