जयपुर: कोटपूतली में दिल्ली जयपुर हाईवे पर मोरदा पुलिया की ढलाई के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ट्रेलर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसकी वजह से कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में करीब 6 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तुरंत बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसा इतनी गंभीर था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
हादसे के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घायल व्यक्तियों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.