हरियाणा में जिलाध्यक्षों की बैठक हुई आयोजित, कई विषयों पर चर्चा, सीएम नायब सिंह सैनी रहे मौजूद

हरियाणा में जिलाध्यक्षों की बैठक हुई आयोजित, कई विषयों पर चर्चा, सीएम नायब सिंह सैनी रहे मौजूद

हरियाणा: सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर जिलाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में सरकार की योजनाओं,संगठनात्मक विषयों, सदस्यता अभियान समेत संगठन को और मजबूत बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि संगठन पर्व में भाजपा हरियाणा परिवार से 43 लाख नए सदस्य जुड़ें हैं. इस उपलब्धि के लिए सभी जिला अध्यक्षों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है यह पार्टी के हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है. 

प्रदेश की डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने और विकास की रफ़्तार को ओर बढ़ाने के लिए भाजपा परिवार के हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता तैयार हैं. हमारा संकल्प है कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी न रहे और नॉन-स्टॉप सरकार की योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचे. इस अवसर पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहे.