उदयपुर: गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. गोगुंदा में पैंथर ने व्यक्ति पर हमला किया है. विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा में हमला किया है. पैंथर मंदिर के पुजारी को उठाकर जंगलों में ले गया.
मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुजारी का शव मिला. पैंथर के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है. वन विभाग के DFO अजय चित्तौड़ा मौके के लिए रवाना हुए है. गोगुंदा SDM डॉ.नरेश सोनी, तहसीलदार ओमसिंह लखावत सहित थानाधिकारी शैतान सिंह मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पैंथर के हमले की 10 दिनों में यह छठी घटना है.
#Udaipur #गोगुंदा में पैंथर ने किया व्यक्ति पर हमला
— First India News (@1stIndiaNews) September 30, 2024
विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा में किया हमला, पैंथर मंदिर के पुजारी को उठाकर ले गया जंगलों में, मंदिर से कुछ ही दूरी पर मिला पुजारी का शव...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @UdaipurDm @UdaipurPolice pic.twitter.com/95qlJWDVAa