हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ के भादरा में अंडरपास से निकलते हुई पिकअप जीप लोहे के गाटर से टकरा गई. भादरा से नोहर बाईपास रोड की ये घटना है. पिकअप में सवार युवक राहुल व आकाश की मौके पर मौत हो गई. वहीं पिकअप में सवार अन्य चार लोग घायल हुए है. पिकअप जीप चालक राजेन्द्र बेरवा पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है.
पिकअप में सवार सभी लोग अलवर से गोगामेडी गोगाजी के धोक लगाने जा रहे थे. भादरा पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा.