साध्वी प्रेम बाईसा की मौत से जुड़ा मामला... SIT का किया गठन, एसीपी छवि शर्मा बोली- उनकी मेडिकल हिस्ट्री की ले रहे जानकारी

साध्वी प्रेम बाईसा की मौत से जुड़ा मामला... SIT का किया गठन, एसीपी छवि शर्मा बोली- उनकी मेडिकल हिस्ट्री की ले रहे जानकारी

जोधपुरः साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया है. ACP छवि शर्मा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. बोरानाड़ा थानाधिकारी शकील अहमद और साइबर एक्सपर्ट को SIT में शामिल किया गया है. 

जांच कर रही एसीपी छवि शर्मा ने जानकारी दी कि पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. इंजेक्शन लगाने के संबंध में दी जानकारी को लेकर जांच की जा रही है. संबंधित व्यक्ति से इसमें जांच की जा रही है. FSL टीम ने मौके पर निरीक्षण किया. जो भी साक्ष्य मिले है उनके आधार पर की जा रही जांच है. मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम में निकाले गए साक्ष्य के आधार पर भी जांच कर रहे. इनको कनेक्ट करते हुए संबंधित विभाग में जांच भेजी जा रही है. जो भी नए तथ्य आ रहे सामने उन पर जांच की जा रही है. उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जांच की जा रही है. SIT की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही. साइबर से लेकर हर टेक्निकल टीम के लोग शामिल है. जल्द से जल्द नतीजे पर पहुंचने का काम कर रहे. कोई भी जांच का पॉइंट नहीं छूट जाए इसको लेकर जांच कर रहे. 

कम्पाउंडर देवी सिंह के खिलाफ दी गई रिपोर्ट पर जांच कर रहे. देवी सिंह द्वारा लगाए गए इंजेक्शन की वजह से तबीयत बिगड़ गई. तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ने के बाद प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. उस वक्त डॉक्टर्स ने बता दिया था मृत्यु हो गई है. इंजेक्शन लगाने पर नेगलेजेंसी की बात कही जा रही है. उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ले रहे है. किन डॉक्टर्स को दिखाते थे उसकी जानकारी प्राप्त कर रहे है अब तक इंजेक्शन के संबंध में जानकारी सामने आई है. इंजेक्शन जो लगाया गया वह नॉर्मल था उससे ऐसा नहीं होता है.