नई दिल्ली: मध्य अफ्रीकी देश पूर्वी कांगो में बहुत बड़ा हादसा हुआ. कोल्टन खदान ढहने से कम से कम 200 लोगों की मौत हुई. करीब 20 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां से निकलने वाला कोल्टन दुनिया भर में इस्तेमाल होता है.
यह खदान दुनिया की 15 फीसदी कोल्टन सप्लाई देती है. मोबाइल, कंप्यूटर, एयरोस्पेस उपकरण आदि में इसका इस्तेमाल होता है. यह खदान 2024 से एएफसी/एम23 विद्रोही समूह के नियंत्रण में है. सुरक्षा की कमी और बारिश के मौसम में भूस्खलन जैसी आपदाएं आम है.
मध्य अफ्रीकी देश पूर्वी कांगो में बहुत बड़ा हादसा:
-कोल्टन खदान ढहने से कम से कम 200 लोगों की मौत
-करीब 20 घायलों का इलाज चल रहा अस्पताल में
-यहां से निकलने वाला कोल्टन दुनिया भर में होता है इस्तेमाल
-यह खदान देती है दुनिया की 15 फीसदी कोल्टन सप्लाई
-मोबाइल, कंप्यूटर, एयरोस्पेस उपकरण आदि में होता इसका इस्तेमाल
-यह खदान 2024 से एएफसी/एम23 विद्रोही समूह के नियंत्रण में
-सुरक्षा की कमी और बारिश के मौसम में भूस्खलन जैसी आपदाएं आम