करौली : करौली के सपोटरा से बड़ी खबर सामने आयी है. बनास नदी में ट्रैक्टर सहित एक युवक बह गया. हाड़ौती से भूरी पहाड़ी के बीच बनास नदी की रपट को पार करते वक्त ये हादसा हुआ.
युवक सपोटरा के मांगरोल गांव निवासी बताया जा रहा है. पिछले कई दिनों से बनास नदी में उफान से रपट के ऊपर से दो फीट तक पानी गुजर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर SDRF टीम को सूचना दे दी है.
#Karauli #सपोटरा: बनास नदी में ट्रैक्टर सहित बहा युवक
— First India News (@1stIndiaNews) August 28, 2024
हाड़ौती से भूरी पहाड़ी के बीच बनास नदी की रपट को पार करते वक्त हुआ हादसा, सपोटरा के मांगरोल गांव निवासी बताया जा रहा युवक...@KarauliPolice @SDRFRaj pic.twitter.com/v8rcPKymQ9