अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा में लाठी-सरियों से पीट पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. आरोपितों ने युवक के शव को कंबल-बोरे में लपेटकर जेठाना बाइपास के पास स्थित खण्डरनुमा एक मकान में फेंक दिया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपितों को पकड़कर कर गहन पूछताछ की. पहले आरोपित जेठाना बांदनवाड़ा के बीच शव बताकर गुमराह करते रहे. पुलिस टीमों ने महज 24 घण्टे में शव बरामद कर पीसांगन CHC की मोर्चरी में रखवाया.
वहीं परिजन की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. डिप्टी ग्रामीण रामचंद्र चौधरी के अनुसार पीह-थांवला निवासी कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर की हत्या हुई. गत शाम को सोनू बोलेरो कार के बकाया 7 लाख रुपए लेने पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसरा निवासी सोनू उर्फ सन्नी के पास पहुंचा. जहां लेन देने की बात पर सोनू और इसके साथी मुकेश ने लाठी और सरियों से पीट-पीटकर सुरेश की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने शव को जेठाना बायपास के पास एक खंडहरनुमा मकान में फेंका है. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पीसांगन थाना प्रभारी विक्रमसिंह सेवावत, मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया. दोनों ने शव को कंबल में लपेटकर एक कट्टे में डालकर फेंका था. पुलिस के अनुसार गुमशुदगी दर्ज के बाद रातभर सुरेश की तलाशी के बाद सुबह सोनू से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली.