आलिया कश्यप ने मंगेतर संग किया विवाह, दूल्हे राजा के साथ किया लिपलॉक, कपल पर हुई फूलों की बरसात 

आलिया कश्यप ने मंगेतर संग किया विवाह, दूल्हे राजा के साथ किया लिपलॉक, कपल पर हुई फूलों की बरसात 

इंटरनेट डेस्क: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी के बंधन में बंध गई. आलिया कश्यप ने अपने मंगेतर संग शादी की. आलिया कश्यप की शादी की पहली फोटोज सामने आ गई हैं जिसमें कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. आलिया कश्यप ने आज अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर शेन ग्रेगोइरे से विवाह किया. अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच उन्होंने 7 फेरे ले लिए हैं.

आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर साझा की हैं. तस्वीरों को आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'अब और हमेशा के लिए. एक तस्वीर में आलिया अपनी ब्राइडल एंट्री लेती दिखाई दे रही है.  ऑफ व्हाइट लहंगा पहने आलिया बहुत खूबसूरत लग रही हैं.ऑफ व्हाइट शेरवानी, सिर पर पगड़ी और माथे पर तिलक लगाए दूल्हे राजा भी खूब जच रहे हैं.

वह अपनी दुल्हनिया को देख इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में आलिया और शेन को लिपलॉक करते नजर आ रहे है. इस दौरान कपल पर फूलों की बरसात होती भी नजर आ रही है. इससे पहले आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं. ग्रीन कलर के लहंगे में शेन के ट्विन करती हुईं वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.अपनी शादी के एक और फंक्शन में आलिया को लाल साड़ी में देखा गया था. वहीं ब्लैक आउटफिट में शेन भी डैशिंग लग रहे थे. हल्दी सेरेमनी के लिए आलिया ने येलो लहंगा चुना था. इसमें वह बेहद सिंपल नजर आ रही थी.