डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में ACB की कार्रवाई, कांस्टेबल रोहित कटारा 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुरः डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में ACB ने बड़ी कार्रवाई की. जहां एसीबी ने कांस्टेबल रोहित कटारा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उदयपुर ACB की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले व्यक्ति से कांस्टेबल ने रिश्वत ली. 

बिछीवाड़ा सीआई के नाम पर रिश्वत की राशि मांगी थी. हालांकि सीआई की ओर से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में खुद ही कांस्टेबल अपने स्तर पर वसूली कर रहा था. ACB सीआई सोनू शेखावत के नेतृत्व में थाने पर कार्रवाई चल रही है.