झालावाड़: ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB की झालावाड़ इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की झालावाड़ इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. उसके द्वारा आवेदित थ्री-फेस कृषि कनेक्शन जारी करवाने के एवज में आरोपी आशीष कुमार स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण द्वारा स्वयं तथा AEN और JEN के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर ACB कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरवीजन में ACB झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अरधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. शुक्रवार को उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई की और आरोपी आशीष कुमार स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितिरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है.