जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. समाज कल्याण विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर के ठिकानों पर ACB ने रेड डाली है.
ACB ने FIR में 4 लोगों को आरोपी बनाया है. ACB ने सुवालाल पहाड़िया की पत्नी संपत्ति देवी उर्फ़ सोनम पहाड़िया को आरोपी बनाया है. साथ ही सुवालाल के SO और उसकी पत्नी इसके अलावा राजकुमार चावला और लक्ष्मी चावला को भी आरोपी बनाया है.
#Jaipur: समाज कल्याण विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर के ठिकानों पर ACB रेड से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 22, 2024
ACB ने FIR में 4 लोगों को बनाया आरोपी, ACB ने सुवालाल पहाड़िया की पत्नी को भी बनाया आरोपी, संपत्ति देवी उर्फ़ सोनम पहाड़िया....#RajasthanWithFirstIndia #ACB @navinsharmabki pic.twitter.com/09GL3GY3UM